Expert Shomesh Kumar : कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक का मूल्यांकन अब अपने सही स्तर पर आ रहा है। बैंक का कामकाज और उसकी कमाई को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है। ये स्टॉक भी हो सकता है एचडीएफसी बैंक की तरह अपने नये प्रबंधन समूह का प्रदर्शन और कामकाज देखने के बाद ही लंबे कंसोलिडेशन से बाहर आ पाये।