Expert Sandeep Jain: बाजार में उस तरह का उत्साह नहीं नजर आ रहा है, मगर सर्वकालिक शिखर के सिर्फ 100-50 अंक नीचे है निफ्टी। मिडकैप और स्मॉल कैप पर सेबी का जो निर्देश आया है, उससे बाजार में थोड़ी गिरावट आयी है। इससे बाजार चिंतित है, लेकिन ये अच्छी बात है कि हमारे नियामक सतर्क हैं।