Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक में फ्लैग ऐंड पोल की संरचना बनती हुई दिख रही है, मगर ये बहुत साफ नहीं है। निफ्टी आईटी अगर अब 7 जून के निचले स्तर 34,256 के नीचे नहीं गया तो इसमें ये संरचना और मजबूत हो सकती है। वैसे इसके नीचे इसमें दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि इसके नीचे इसका गैप भरेगा और 200 डीएमए का समर्थन इसे मिल जायेगा।