Expert Shomesh Kumar: अभी बाजार में कोई खास डेटा नहीं है, जो है भी अदाणी समूह से जुड़ी खबर की वजह से ही है। बाजार में बिकवाली बहुत ज्यादा है, इसमें एक पुलबैक तेजी बहुत जरूरी है। बाजार में इस समय जो गिरावट है, उसमें निवेशकों को हड़बड़ाने की बजाय अच्छे स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए।