Expert Sandeep Jain : मुझे ये स्टॉक कभी समझ में नहीं आया है। इसके अलावा नये दौर की जितनी भी कंपनियाँ हैं, इनके बारे में मेरी राय हमेशा नकारात्मक रही है। ये अलग मकसद से बाजार में आती हैं, जिन्हें खुदरा निवेशक समझ नहीं पाते हैं और इनकी बैलेंसशीट भी नहीं देख पाते हैं।