Expert Shomesh Kumar: मिडकैप इंडेक्स अब निवेशकों को 55,000 के स्तर पर ध्यान लगाना चाहिए। भाजपा नीत मौजूदा एनडीए की सरकार अगर वापस आती है तो मिडकैप इंडेक्स को बहुत तेजी से 60,000 की तरफ बढ़ता हुआ देखेंगे। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स का अगला लक्ष्य 21,000 के स्तर का है।