Expert Shomesh Kumar: भारतीय स्टेट बैंक में एसआईपी (सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) करना बहुत अच्छा विचार है। इस स्टॉक चाहे जितनी गिरावट आये, आपको धीरज नहीं खोना है। मेरा मानना है कि देश की जीडीपी अगर मौजूदा स्तर से दोगुनी होगी, तो एसबीआई का ऋण विस्तार डेढ़ गुना से ज्यादा होगा।