कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते दमदार बढ़त देखने को मिली और निफ्टी में 2.29%, तो सेंसेक्स में 1650 अंकों की उछाल दर्ज की गयी। सभी प्रमुख क्षेत्रों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला, मगर आईटी इंडेक्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें 7.5% की तेजी आयी।