एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (29 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings Ltd), एफएसएल ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa)), भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies Ltd) और रूट मोबाइल (Route Mobile Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।