रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (14 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Ltd) को बेचने की सलाह दी है।