बुधवार को वैश्विक बाजारों से प्राप्त हुए मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़त हुई।
इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से मिसाइल दागे जाने का अमेरिका सहित सभी बाजारों पर नकारात्मक प्रभाव दिखा था। आज बाजार ने मंगलवार को खोये हिस्सा का आधे से ज्यादा वापस प्राप्त कर लिया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के 31,388.39 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,534.57 पर खुला और अंत में 258.07 अंक या 0.82% की मजबूती के साथ 31,646.46 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,727.98 अंक तक ऊपर चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,533.02 अंक तक फिसला। निफ्टी की बात करें तो यह 9,796.05 के मुकाबले 9,859.50 पर खुला और 88.35 अंक या 0.90% की तेजी के साथ 9,884.40 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,909.45 और निचला स्तर 9,850.80 रहा। बाजार में मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों की तादाद अधिक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.83% टूट कर 12.88 पर समाप्त हुआ। आज शेयरों पर गौर करें तो बीएसई में 1,790 शेयर मजबूती और 791 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसके 121 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 1,227 के शेयर बढ़त, 405 शेयर गिरावट और 330 शेयर सपाट बंद हुए। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 1.49% और बीएसई स्मॉल में 1.33% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.42% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.77% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 2.12%, अदाणी पोर्ट्स में 1.94%, एचडीएफसी में 1.83%, कोल इंडिया में 1.39%, टाटा स्टील में 1.35% और एचडीएफसी बैंक में 1.24% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.28%, पावर ग्रिड में 0.35%, एनटीपीसी में 0.30%, सिप्ला में 0.19%, डॉ रेड्डीज में 0.16% और इन्फोसिस में 0.10% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 38 शेयर तेजी और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 24 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)
Add comment