कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (07 नवंबर) को अमेरिका में फेड की बैठक से पहले बाजार में मंदी का रुख रहा। साथ ही, साप्ताहिक निप्टान के दबाव ने बाजार की गति को बिगाड़ दिया। तकनीकी रूप से, यह 24500/80300 के स्तर से ऊपर टिकने में विफल रहा, जो बाजार के लिए नकारात्मक हो गया और यह दिन के सबसे निचले स्तर 24200/79400 पर बंद हुआ।