शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 60, सेंसेक्स 126 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में यूएस फेड की ओर से सितंबर में दरों में कटौती के संकेत से बढ़िया खरीदारी दिखी।

डाओ जोंस 100 अंक उछला तो वही नैस्डैक 2.64% या 452 अंक चढ़कर बंद हुआ। अमेरिकी फेड ने सितम्बर में दरें घटाने के संकेत दिए। यूए फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सेमीकंडक्टर शेयरों में शानदार खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजार मजबूत बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले। बाजार खुलते ही निफ्टी पहली बार 25000 के पार निकला तो वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 82,000 के ऊपर निकला। निफ्टी मिडकैप ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी पहली बार 25,000 के पार बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें निफ्टी मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक शामिल रहे। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। वहीं जिन सेक्टर में खरीदारी दिखी उसमें आयल ऐंड गैस और हेल्थकेयर शामिल रहे।

सेंसेक्स ने 81,700 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 82,129 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.15% या 126 अंक चढ़ कर 81,867 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,956 का निचला स्तर तो 25,078 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.24% या 60 अंक चढ़ कर 25,010.9 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,456 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,877 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.02% या 10 अंक चढ़ कर 51,564 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से 70 अंक फिसला। वहीं सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 260 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन रहा जिसमें 3.82% की बढ़त दिखी। बेहतर नतीजों से कोल इंडिया के शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और शेयर में 3.47% तक की तेजी देखी गई। विंडफॉल टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद ओएनजीसी (ONGC) 2.03% और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज में 1.96% तक की बढ़त रही। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रहा जिसमें 2.78% तक की कमजोरी रही। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 2.07% तक का नुकसान दिखा। नतीजों के बाद टाटा स्टील के शेयर में भी 1.37% और एसबीआई 1.20% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें अदाणी पोर्ट्स रहा जिसमें नतीजों के बाद 1.21% तक की बढ़त दिखी। वहीं जोमैटो के शानदार नतीजों से शेयर में 3.68% तक का उछाल दिखा। जीई शिपिंग के शेयर में नतीजों के बाद 1.64% तक का नुकसान देखने को मिला। एफएमसीजी कंपनी डाबर में भी नतीजों का असर दिखा और शेयर 1.05% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें ऑयल इंडिया 3.71%, बीएसई (BSE) 3.27%, सीईएससी (CESC) 5.29% और सिंजीन इंटरनेशनल 2.36% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एसीसी (ACC) 4.08%, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 3.47%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 9.53% और बिड़लासॉफ्ट 4.54% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"