भारत की दवा बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सन फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 41.2% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 2010 करोड़ रुपये से बढ़कर 2840 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय 5.9% बढ़ी है। कंपनी की आय 11,941 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,653 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 8.28% की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 3332 करोड़ रुपये से बढ़कर 3608 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 28% से बढ़कर 28.5% हो गया है। अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार से आय 1% गिर कर 46.6 करोड़ डॉलर रही है। भारतीय कारोबार से आय में 16.4% की बढ़ोतरी हुई है और यह 4144.5 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में अमेरिकी कारोबार का योगदान 31.1% है। वैश्विक स्पेश्यालिटी बिक्री में 14.7% की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 26.6 करोड़ डॉलर रहा है। यह पहली तिमाही की बिक्री का करीब 17.7% हिस्सा है। सन फार्मा का शेयर 0.24% गिर कर 1715.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2024)
Add comment