मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (16 अगस्त) को वैश्विक बाजार में रैली के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में मजबूत आयी और ये दिन के उच्च स्तर के करीब 397 अंक (1.6%) की शानदार उछाल के साथ 24541 के स्तर पर बंद हुआ।
आईटी और रियल्टी क्षेत्रों में सर्वाधिक 2% से ज्यादा की तेजी के साथ ही सभी क्षेत्र हरे निशान में रहे। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का मौसम सकारात्मक रुख से साथ खत्म हुआ। समग्र विकास से प्रेरित ऑटो क्षेत्र (28% सालाना आधार पर) और बीएफएसआई (16% सालाना आधार पर) के साथ ही हेल्थकेयर क्षेत्र (29% सालाना आधार पर), रियल ऐस्टेट (62% सालाना आधार पर) और कैपिटल गुड्स (23% सालाना आधार पर) क्षेत्र से योगदान में सुधार देखने को मिला।
धातु क्षेत्र में सालाना आधार पर 18% की वृद्धि के साथ मजबूत आय दर्ज की गयी। निफ्टी-50 की आय में सालाना आधार पर 4% की वृद्धि (हमारे 3% से अधिक के वृद्धि अनुमान के विपरी) रही। हमें अगले 2 वर्षों में आय की गति में 15% के आसपास या उससे अधिक की दर से निरंतर वृद्धि जारी रहेगी।
अमेरिका के पीपीआई आँकड़ों में नरमी से वहाँ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गयी है। इसलिए अगले हफ्ते सभी की नजरें अमेरिकी फेड की बैठक के विवरण पर रहेगी। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि बाजार बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा और वैश्विक कारणों से संकेत लेगा।
(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment