कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (22 अगस्त) को बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक गति बनी रही और निफ्टी 41 अंक ऊपर और सेंसेक्स 148 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।
कंज्यूमर, धातु और पीएसयू बैंक में खरीदारी दिखी, जबकि चुनिंदा आईटी और एनर्जी स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर एकदिनी मुनाफावसूली आयी। तकनीकी तौर से बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ खुले, मगर इनमें ऊपरी स्तरों पर एकदिनी मुनाफावसूली देखने को मिली। दैनिक चार्ट पर इसमें मंदी की एक छोटी कैंडल बनी है, जो तेजी और मंदी के बीच दुविधा की तरफ इशारा कर रही है।
छोटी अवधि में बाजार की बनावट अब भी सकारात्मक है, मगर अस्थायी तौर पर खरीदारी के दबाव की वजह से हमें निकट समय में दायरे में गतिविधि देखने को मिल सकती है। मुख्य समर्थन क्षेत्र 24750-24700/80800-80650 के स्तरों पर हैं और मुख्य प्रतिरोध क्षेत्र 24900-24950/81400-81600 के स्तर पर मौजूद है।
हालाँकि 24600/80300 के नीचे का बंद छोटी अवधि में बाजार के लिए नकारात्मक हो सकता है। ऐसे में 24750 और 24650 के स्तरों के बीच खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए और इसके लिए 24600 के स्तर पर स्टॉप लॉस रखना चाहिए।
बैंक निफ्टी 50900 के स्तर के ऊपर बंद हुआ, जो इसे 51200-51500 के स्तर की तरफ जाने के लिए प्रेरित कर सकता है। समर्थन क्षेत्र 49600 से खिसक कर 50300 के स्तर पर आ गया है। दिन के लिए समर्थन स्तर 50700 और प्रतिरोध 51200 के स्तर पर स्थित है।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment