डॉव जोंस में जो 15 मार्च को निचला स्तर बना था, वो इसके लिए बहुत अच्छा सहारा बन गया है। हालाँकि अब भी इसमें 30,000 तक नीचे फिसलने का रास्ता खुला हुआ है। एस ऐंड पी 500 और नैस्डैक की परिस्थितियाँ भी सकारात्मक दिख रही हैं।
अमेरिकी बाजार में जो निचला स्तर बना है, वहाँ से तीनों को मजबूत सहारा मिल रहा है। अब यहाँ से परिस्थितियाँ सुधरने की बहुत उम्मीद है। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#nasdaq100 #nasdaq100today #s&p500technicalanalysis #nasdaq100livetoday #dowjonesweekly #nasdaq100index #dowjonesstockmarket #dowjoneslivetoday #dowjonesshareprice #dowjoneshistoricaldata #nasdaqcrashcoming #dowjonesaverage #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2023)