हरि सिंह, कानपुर : टाटा स्टील (Tata Steel) के 1000 शेयर पाँच साल के लिए लेना चाहता हूँ। किस भाव पर लेना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : टाटा स्टील का भाव कहाँ तक गिरेगा, ये मैं नहीं कह सकता हूँ। लेकिन इस स्टॉक में कमजोरी खत्म नहीं हो रही है। इसमें लोअर हाई का स्ट्रक्चर जब तक खत्म नहीं होता है, तब तक इसमें मेरे हिसाब से खरीदारी की बात नहीं करनी चाहिए। इसमें नतीजों पर आधारित खरीदारी आने में अभी समय है। इसमें शॉर्ट कवरिंग आने के आसार हैं, लेकिन उसके लिए इसे सारे डीएमए का बंधन तोड़ना पड़ेगा तभी कुछ कहा जा सकता है। इसमें 108 से रुकावट शुरू होने के संकेत हैं जो 112 रुपये के स्तर तक जाती है। इसका ढाँचा 115 रुपये के बाद आजाद होगा।
#tatasteelsharenews #tatasteelsharelatestnews #tatasteelshare #tatasteelshareanalysis #tatasteelshareprice #tatasteelsharepricetarget #tatasteelsharepriceprediction #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)