रंगा राव : टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) का शेयर कैसा है ? यह और कितना गिर सकता है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : टाटा पावर का शेयर कमजोर बना हुआ है। इधर तिमाही नतीजों की वजह से ये ऊपर आया है, लेकिन इसके स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं हुआ है। इसके स्ट्रक्चर में बदलाव 200 रुपये के ऊपर आयेगा और यह मंदी में खरीदारी वाला बन जायेगा। इसका ट्रेंड 200 डीएमए के ऊपर सकारात्मक होगा, जो 215 रुपये के आसपास है। यह दोनों स्थितियाँ जब तक पूरी नहीं होती हैं, तब तक टाटा पावर का स्ट्रक्चर तेजी में बेचने वाला बना रहेगा। इसके भाव में एक-दो बार और सुधार आ सकता है, लेकिन नतीजे अगर बहुत अच्छे आ गये तो इसकी कहानी बदल जायेगी।
#tatapowersharelatestnews #tatapowershare #tatapowersharenews #tatapowershareanalysis #tatapowershareprice #tatapower #tatapowersharetarget #tatapowerstockreview #tatapowersharefuture #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)