धनंजय बरनवाल : कोफॉर्ज (Coforge) पर आपकी सलाह क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में मेरा नजरिया वही है जो पूरे आईटी सेक्टर के लिए है। यह सेक्टर जब तक बॉटम आउट नहीं होगा, तब तक मेरे हिसाब से कोई नजरिया नहीं बनाया जा सकता है। कोफॉर्ज के स्टॉक में 3700 रुपये के पास सहारा है और 4150 रुपये के नजदीक बाधा है। यही इसका दायरा भी है और अगर ये 3750 रुपये के नीचे बंद होता है तो इसका 4150 रुपये का टॉप तय हो जायेगा। इसमें पैसा लगाने के लिए मुझे लगता है कि नतीजों का मौसम निकल जाने देना चाहिए और उसके बाद स्टॉक आधारित नजरिया लिया जा सकता है।
#coforgesharelatestnews #coforgesharenews #coforgeshareanalysis #coforgeshare #coforgesharetarget #coforgeshareprice #coforgeshareresult #coforgesharedividend #coforgesharelongterm #coforgesharereview #coforgesharefalling #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)