संकल्प पाटिल, ठाणे : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के 301 शेयर 54.50 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। लंबी अवधि का नजरिया है, कब औसत करूँ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से इसका 52.50 रुपये वाला जो बॉटम है उसके नीचे इसे अब बंद नहीं होना चाहिए। इसके नतीजे आने के बाद कूलऑफ आ सकता है। इसका ट्रेंड अभी सकारात्मक है और जब तक ये 54.50 के नीचे नहीं जाता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। कभी इसमें गिरावट दिखती है तो आप औसत कर सकते हैं। इसमें 58-57 रुपये के दायरे तक गिरावट आये। यहाँ से 52.50 का स्तर बहुत दूर नहीं हैं, इसलिए इस स्तर पर औसत किया जा सकता है।
#idfcfirstbanksharenews #idfcfirstbanksharelatestnews #idfcfirstbankshareanalysis #idfcfirstbanksharetarget #idfcfirstbankshare #idfcfirstbankshareprice #idfcfirstbanksharereview #idfcfirstbank #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 09 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)