शेयर मंथन में खोजें

USDINR Analysis : डॉलर इंडेक्स में वापसी के आसार 103 के स्तर तक संभव - Shomesh Kumar

डॉलर का चार्ट देखकर यही कहा जा सकता है कि 100 के पास जो मनोवैज्ञानिक आधार है उसका रिट्रेसमेंट एक बार फिर होना चाहिए (USDINR Trading Strategy)। लेकिन मेरा मानना है कि डॉलर इंडेक्स में वापसी 103-103.50 के स्तर तक ही संभव है, इससे ज्यादा आगे जाने के हालात मुझे नहीं लग रहे हैं।

डॉलर इंडेक्स में 105 के आसपास का जो उच्च स्तर है उसे ही सर्वकालिक शिखर मानकर चलना चाहिए (USDINR Tomorrow Prediction)। ये जब तक 106 के आसपास 200 डीएमए के स्तर के ऊपर मजबूती से नहीं टिकता है तब तक चिंता की कोई जरूरत नहीं है। (USDINR Technical Analysis) डॉलर और रुपये की चाल के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

USDINR Trading Strategy, Currency Trading, Currency Trading For Beginners, USDINR Tomorrow Prediction, Dollar, USDINR, USDINR Technical Analysis, Intraday Currency Trading Analysis, Intraday Currency Trading Strategies, Shomesh Kumar

(शेयर मंथन, 16 मई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"