ट्रेडिंग के कारोबारियों को सुस्ती में खरीदारी की रणनीति के तहत काम करना चाहिए। उन्हें शुक्रवार के निचले स्तर के सपोर्ट के साथ काम करना चाहिए। इसके नीचे मुनाफावसूली तीखी हो जायेगी (Nifty Live Trading)।
मुझे लगता है कि जब तक इसका सपोर्ट नहीं टूटता है तब तक निफ्टी इस चाल में 18500 या 18600 के स्तर तक जा सकता है। निफ्टी बैंक (Bank Nifty Prediction) में भी शुक्रवार के निचले स्तर को ही आधार मानकर कारोबार करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत (Bank Nifty Live Trading)।
Bank Nifty Prediction, Bank Nifty-Nifty Prediction, Nifty Prediction For Tomorrow, Nifty Live Trading, Nifty Trading Live, Bank Nifty Live Trading, BankNifty Options For Tomorrow, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 16 मई 2023)