कच्चा तेल नीचे स्तर से बहुत ज्यादा सपोर्ट ले चुका है, इसलिए इसमें 83 डॉलर की तरफ एक उछाल आ सकती है। मेरा अनुमान है कि ये 84 डॉलर तक, यानी 200 डीएमए के ऊपर भी जा सकता है। इसके लिए पहले 79.75 डॉलर का स्तर निकलना जरूरी है, इसके बाद ही 84 डॉलर का स्तर देखने को मिल सकता है।
एमसीएक्स में क्रूड का 6200 रुपये के आसपास कंसोलिडेशन का दायरा बन रहा है। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत (MCX Crude Oil Live Trading Today)।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2023)