Expert Shomesh Kumar : बैंक निफ्टी में अभी काफी चाल बाकी है, लेकिन वो एकदम से नहीं होगी। एक-एक कदम कर के चलना होगा। अभी भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अभी मजबूती आयी है और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी चल रही है।
एचडीएफसी बैंक के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं, स्टेट बैंक के नतीजे भी अगर अच्छे आ गये तो निफ्टी बैंक 47500 के स्तर तक जा सकता है या उससे ऊपर भी निकल सकता है। बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत ।
(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)