निफ्टी मिड कैप में फिलहाल कूल ऑफ के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन मेरी निजी सोच है कि निफ्टी स्मॉल कैप में मिड कैप के मुकाबले ज्यादा मजबूती है। हालाँकि मिड कैप शेयरों में तेजी पूरी नहीं हुई है और अभी इसमें और तेजी आनी बाकी है।
मगर मेरा मानना है कि मिड कैप कुछ समय के लिए थम जायेंगे और स्मॉल कैप में तेजी आएगी। मुझे लगता है कि नतीजों के इस मौसम में निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स को 12000 के स्तर पर पहुँच जाना चाहिए और फिर कंसोलिडेट करना चाहिए। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)