Expert Sandeep Jain : टीसीएस पर भी मेरा नजरिया लंबी अवधि का है। ये स्टॉक अभी जिन स्तरों पर चल रहा है ये सारे खरीदने वाले स्तर हैं। आईटी क्षेत्र की ये एक धाकड़ कंपनी है और इसमें भी अभी हालात चाहे जैसे भी दिख रहे हों, लेकिन इसने पहले भी निवेशकों को कभी निराश नहीं किया है और आने वाले समय में भी निराश नहीं करेगी।
बाजार में इनका सरकारी और निजी क्षेत्र में भी जिस तरह का एक्सपोजर है उसे देखते हुए 3300, 3200 या 3100-3000 पर जब भी मिले धीरे-धीरे खरीदते रहना चाहिए। ये कंपनियाँ कई बार खरीदारों को बायबैक के जरिये काफी अच्छा पैसा बना कर देती हैं।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)