इतिश्री श्रीवास्तव : मेरे पास पंजाब नेशनल बैंक के 5111 शेयर 43.80 रुपये के भाव पर हैं। इस पर आपका नजरिया क्या है? आगे किन स्तरों को ध्यान में रखें और ये कब तक अपनी बुक वैल्यू तक पहुँच जायेगा?
Expert Sandeep Jain : आपने ये स्टॉक काफी अच्छे स्तर पर खरीदा है और इसमें आने वाले समय में 90 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है। कुछ साल पहले ये स्टॉक 250 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा था और आज से 60 रुपये के आसपास है। इस लिहाज से इसमें काफी सुधार आ चुका है और पीएसयू बैंक के समूह में ये एक अहम स्टॉक है। बैंक ने अपने पूरे तंत्र में भी काफी सुधार किया है। इसलिए मुझे लगता है कि आपको इस स्टॉक में बने रहना चाहिए और ये आपको अच्छा मुनाफा बना कर दे सकता है।
(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)