निफ्टी ने 20 जुलाई को 20,000 लगभग छू लिया था, बस 8 अंक से पीछे रह गया। उस दिन के बाद से बाजार एक दायरे में अटका है या थोड़ा-थोड़ा नीचे फिसलता आ रहा है।
तो अब निफ्टी कब वापस तेजी पकड़ेगा और कब 20,000 पार करेगा? क्या उससे पहले कोई गंभीर गिरावट आनी बाकी है? प्रस्तुत है बाजार विश्लेषक अरुण केजरीवाल से बातचीत।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)