विजय गुप्ता : मैंने क्लीन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी का स्टॉक 1500 रुपये में लिया है, 10 साल तक होल्ड कर सकता हूँ। यह ठीक है या इसे बेच देना चाहिए?
Expert Shomesh Kumar : ये केमिकल क्षेत्र का स्टॉक है, जिसकी प्रवृत्ति चक्रिय होती है। इस तरह के स्टॉक में चक्र शुरू होने से पहले दाखिल होना चाहिए और चक्र खत्म होने से पहले निकल जाना चाहिए। इस स्टॉक में मौजूदा भाव पर बहुत जोखिम तो नहीं दिख रहा है। लेकिन इसमें तेजी के लिए भी कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक में 1375, 1300 या 1250 रुपये के दायरे में अच्छा आधार बन गया है। हो सकता है कि ये स्टॉक आने वाली दो-तीन तिमाहियों में इन स्तरों के आसपास बना रहे और उसके बाद यहाँ से आगे की चाल शुरू करे। इस लिए मुझे लगता है कि आपको इसके दो-तीन तिमाही के नतीजों को देखना चाहिए और फिर कोई फैसला करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)