कृष्णा पोशाक : मैंने न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के 100 शेयर 6000 रुपये के भाव पर खरीदे थे, अब 600 शेयर हैं। इसका भविष्य कैसा है?
Expert Vikas Sethi : मैं इस कंपनी से प्रभावित हूँ और ये काफी मजबूत कंपनी है। ये मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्तीय और बीमा क्षेत्र (बीएफएसआई) की कंपनियों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराती है। हाल के दिनों में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली है और आगे भी इसके अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है। इसलिए मेरे हिसाब से इस स्टॉक को होल्ड करना चाहिए और आने वाले समय में इसके अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)