करुणा : सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों में कब तक तेजी बनी रह सकती है? इस पर आपका नजरिया क्या है?
Expert Vikas Sethi : पीएसयू के समूचे क्षेत्र में हाल के दिनों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। आजकल माइनिंग और पावर स्टॉक एनटीपीसी, पीएफसी, पावरग्रिड, आरईसी जैसे तमाम स्टॉक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे हिसाब से तो अभी इनमें तेजी शुरू हुई है। इनके बारे में ये कहना मुश्किल है कि तेजी कब तक बनी रहेगी। स्टॉक आधारित चाल आपको देखनी चाहिए। जिन शेयरों में हाल के दिनों में अच्छी तेजी हुयी है, उनमें थोड़ी मुनाफावसूली करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)