Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि निफ्टी में अगर 22000 या इससे 100-200 अंक नीचे के स्तर नहीं टूटते हैं, तो बाजार सुरक्षित है। ये धीरे-धीरे ऊपर बढ़ता रहेगा और इसमें नीचे के स्तरों पर खरीदारी के मौके बने रहेंगे। निफ्टी में मेरा अनुमान कंसोलिडेशन का है, लेकिन तिमाही नतीजों को देखते हुए स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी की उम्मीद लग रही है।
इसके अलावा भारतीय बाजार में सबकुछ ठीक है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)