Expert Shomesh Kumar: स्मॉलकैप इंडेक्स अभी मिडकैप इंडेक्स से थोड़ा ज्यादा संवेदनशील लग रहा है। इस सूचकांक की स्थिति ज्यादा गंभीर है। इसमें आपको 15200 के स्तर का ध्यान रखना चाहिए। इस स्तर के नीचे जाने पर इसमें ब्रेकडाउन हो सकता है और 13500 के स्तर तक गिरावट आ सकती है।
इसमें ऐसा होने के स्पष्ट संकेत नहीं हैं, लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। कारोबारियों और निवेशकों को इन स्तरों को ध्यान रखकर सौदे लेने चाहिए।
(शेयर मंथन, 15 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)