मोहित यादव : म्यूचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न बनाना हो तो क्या करना चाहिए?
Expert Ambreesh Baliga: इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें ये समझना चाहिए कि आम निवेशक और म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर में क्या अंतर होता है। इनमें एक अंतर होता है जानकारी या ज्ञान का और दूसरा अनुशासन है। अगर आपके पास ये दोनों चीजें, यानी भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को चिह्नित करने की समझ और अनुशासन हैं तो आप किसी भी म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। आपको 8-10 स्टॉक का एक पोर्टफोलियो बना कर उसमें निवेश कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)