Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक 4 जून को 46928 के स्तर पर बंद हुआ था। हमारा पहले का नजरिया था कि 47000 के स्तर के पहले इस सूचकांक पर हमारा नजरिया नहीं बदलेगा। 4 जून या सिर्फ एक दिन के आधार पर बैंक निफ्टी में अपना नजरिया बदलना ठीक नहीं है।
अगर अपने सौदों की सफलता दर बढ़ाना चाहते हैं, तो 21000 और 47000 के स्तर को चिह्नित करना चाहिए। इसके बाद आप छोटे-छोटे टुकड़ों में खरीदारी करते रहें। बैंक निफ्टी में 48300 के स्तर पर पहला सपोर्ट आयेगा। निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 11 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)