Expert Siddharth Rastogi: मेरे हिसाब से निवेशकों को उन क्षेत्रों में मुनाफावसूली करनी चाहिए जहाँ पिछले एक साल में 70 से 80% तक रिटर्न मिला है। इसमें सरकार से संबद्ध क्षेत्र है, जिसमें बहुत तेजी आयी। इसके अलावा बुनियादी ढाँचा क्षेत्र है, रियल एस्टेट, पीएसयू बैंक और आद्योगिक क्षेत्र में बहुत तेजी देखने को मिली।
पावर सेक्टर, रिन्यूवेबल, ईवी क्षेत्रों ने भी जबरदस्त प्रतिफल दिया है। इन सभी क्षेत्रों में आपको कम से कम 50% तक मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए देखिये शेयर बाजार और बिहेवियरल फाइनेंस के विशेषज्ञ और ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ रस्तोगी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 28 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)