Indian IT Sector को लेकर क्या है विजय चोपड़ा की सलाह
इस समय पूरी दुनिया में आईटी सेक्टर के स्टॉक की पिटाई हो रही है। नैस्डैक भी काफी बुरी हालत में है। भारतीय आई कंपनियों के स्टॉक को संभलने में चार से छह महीने का समय लगेगा।
इस समय पूरी दुनिया में आईटी सेक्टर के स्टॉक की पिटाई हो रही है। नैस्डैक भी काफी बुरी हालत में है। भारतीय आई कंपनियों के स्टॉक को संभलने में चार से छह महीने का समय लगेगा।
आने वाले समय में हो सकता है इन्फोसिस (Infosys) का स्टॉक आपको 1300-1350 रुपये के स्तर तक भी जाता हुआ दिखे। मैं ये कहना चाहता हूँ कि पहले गिरावट थमेगी, फिर कंसोलिडेशन आयेगा और उसके बाद ही दोबारा इसमें तेजी आनी शुरू होगी।
जहीर अब्दुज्जहूर : सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) पर आपकी क्या राय है। निवेश के लिये उचित सलाह दें।
डीके: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में निवेश को लेकर उचित सलाह दें।
अमित कुमार, पटना : ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) के 50 शेयर हैं 480 रुपये के भाव पर एक-दो साल के लिहाज से लिये हैं। इसमें आपकी क्या सलाह है ?