महँगाई दर के घटने और गार (GAAR) के टलने की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 6000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर रहा।
सेंसेक्स (Sensex) 243 अंक यानी 1.23% की मजबूती के साथ 19,906 पर बंद हुआ। निफ्टी 73 अंक यानी 1.22% की बढ़त के साथ 6024 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.41% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.20% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.74% की बढ़त रही। आज के कारोबार में रियल्टी और आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की मजबूती में इजाफा हुआ। दिसंबर माह में महँगाई दर के घटने से बाजार की मजबूती बढ़ी। दिसंबर 2012 में महँगाई दर 7.24% से घट कर 7.18% पर पहुँच गयी है। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच बाजार की मजबूती में इजाफा हुआ। इस दौरान निफ्टी 6000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। सरकार द्वारा जनरल एंटी एवॉयडेंस रूल्स (General Anti-Avoidance Rules) यानी गार को टालने से भी बाजार को फायदा मिला। इस फैसले के बाद अब गार को अप्रैल 2016 से लागू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार चढ़ता चला गया। इस दौरान सेंसेक्स 19,949 और निफ्टी 6037 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक पहुँच गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में अपने उच्चतम स्तरों के आसपास ही बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज रियल्टी क्षेत्र को सबसे ज्यादा 5.01% का फायदा पहुँचा। आईटी में 2.57%, टीईसीके में 2.37%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.80%, तेल-गैस में 1.58%, पीएसयू में 1.50%, धातु में 1.26%, कैपिटल गुड्स में 1.18%, एफएमसीजी में 1.17% और बैंकिंग में 1.07% की मजबूती रही। पावर में 0.96% की बढ़त रही। दूसरी ओर, ऑटो में 0.46% की गिरावट रही। हेल्थकेयर में 0.06% की हल्की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)
Add comment