डीएलएफ (DLF) : कंपनी जल्द ही अपने विंड पावर कारोबार को बेच सकती है।
यह बिकवाली सौदा लगभग 700 करोड़ रूपये में हो सकता है। गौरतलब है कि जुलाई में कंपनी के निवेशकों ने इसके विड पावर कारोबार को बेचने की अनुमति दी थी।
बीएसई मे बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:45 बजे 2.57% की बढ़त के साथ यह 255 रुपये पर है।
हैवल्स इंडिया (Havells India) : कंपनी हिमाचल प्रदेश इकाई में उत्पादन को दोगुना करने का फैसला किया है। अगले छह से नौ महीनों में कंपनी उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाएगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:45 बजे 0.04% के नुकसान के साथ यह 684 रुपये पर है।
यस बैंक (Yes Bank) : बैंक ने भारत में रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के खुदरा कारोबार के संचालन को खरीदने के विचार की पुष्टि की है।
बीएसई मे बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:45 बजे 1.55% की बढ़त के साथ यह 526.30 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2013)
Add comment