एनटीपीसी (NTPC) : कंपनी औरंगाबाद जिले में बिहार एसईबी के साथ संयुक्त उपक्रम में नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी में 22.7 अरब रुपये का निवेश करेगी।
यह निवेश 1,980 मेगावाट संयंत्र को लागू करने के लिए किया जायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:48 बजे 2.13% की बढ़त के साथ यह 165.20 रुपये पर है।
एमबीएल इन्फ्रा (MBL Infra) : कंपनी को विभिन्न स्रोतों से 147.37 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:48 बजे 1.45% की बढ़त के साथ यह 207 रुपये पर है।
सीमेंस (Siemens) : कंपनी के साथ सीमेंस पावर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी गयी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:48 बजे 0.06% की बढ़त के साथ यह 657.45 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2013)
Add comment