कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.90% की मजबूती के साथ 20,104 पर बंद हुआ। निफ्टी 55 अंक यानी 0.92% की बढ़त के साथ 6075 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 2.05% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.83% और बीएसई स्मॉलकैप 1.03% की बढ़त रही। आज के कारोबार में रियल्टी और ऑटो क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। इस दौरान सेंसेक्स 19,928 और निफ्टी 6014 पर दिन के निचले स्तरों पर रहे। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की मजबूती बढ़ी। सेंसेक्स 20,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। मजबूत यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार को फायदा पहुँचा। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। दिन भर बाजार में मजबूती पर कारोबार होता रहा। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार चढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स 20,129 और निफ्टी 6081 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक पहुँच गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज रियल्टी क्षेत्र को सबसे ज्यादा 4.42% का फायदा पहुँचा। ऑटो में 2.19%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.71%, धातु में 1.56%, हेल्थकेयर में 1.50%, कैपिटल गुड्स में 1.34%, पीएसयू में 1.24% और बैंकिंग में 1.17% की मजबूती रही। एफएमसीजी में 0.97%, आईटी-पावर में 0.92% और 0.92%, टीईसीके में 0.86% और तेल-गैस में 0.39% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2013)
Add comment