नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 198.00 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:39 बजे बैंक का शेयर 7.80 रुपये यानी 3.85% की कमजोरी के साथ 195 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा घट कर 331 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 526 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 37% की गिरावट आयी है। हालाँकि अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 तिमाही में बैंक की कुल आय 8% बढ़ कर 3789 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में 3505 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2013)
Add comment