जेट एयरवेज (Jet Airways) : एतिहाद एयरवेज (Etihas Airways) ने जेट एयरवेज में 24% की हिस्सेदारी खरीदी है।
एक सप्ताह के भीतर इस सौदे को पूरा किये जाने की संभावना है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:10 बजे 0.21% के नुकसान के साथ यह 603.50 रुपये पर है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : कंपनी अपनी मानेसर फैक्ट्री में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 2,000 कामगारों की भर्ती करेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:10 बजे 0.19% की बढ़त के साथ यह 1,597.50 रुपये पर है।
नेस्ले इंडिया (Nestle India) : कंपनी ने इंडोकॉन एग्रो (Indocon Agro) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
जिसके तहत कंपनी इंडोकॉन में 26% की हिस्सेदारी खरीदेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:10 बजे 0.90% की बढ़त के साथ यह 4,766 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखी जा सकती है।(शेयर मंथन, 05 फरवरी 2013)
Add comment