कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 111 अंक यानी 0.57% की गिरावट के साथ 19,497 पर बंद हुआ। निफ्टी 36 अंक यानी 0.61% की कमजोरी के साथ 5897 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.27% की कमजोरी रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.43% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.86% की गिरावट रही। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स और तेल-गैस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में लाल निशान पर ऊपर-नीचे कारोबार होता रहा। कारोबार के तीसरे घंटे में बाजार में मजबूती आयी और यह वापस हरे निशान पर वापस लौट आया। इस दौरान सेंसेक्स 19,640 पर और निफ्टी 5940 पर दिन के ऊपरी स्तरों पर रहे। कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार ज्यादा देर तक अपनी मजबूती बरकरार नहीं रख पाया और यह दोबारा लाल निशान पर फिसल गया। इसके बाद बाजार में गिरावट पर ही कारोबार होता रहा। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की गिरावट बढ़ी। निफ्टी 5900 के स्तर से नीचे फिसला। इस दौरान सेंसेक्स 19,444 पर और निफ्टी 5885 पर दिन के निचले स्तरों तक पहुँच गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में अपने निम्न स्तरों के आसपास ही बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से कैपिटल गुड्स क्षेत्र को सबसे 2.27% का घाटा पहुँचा। तेल-गैस में 1.59%, ऑटो में 1.49%, पावर में 1.25%, रियल्टी में 1.21%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.12% और हेल्थकेयर में 1.11% की गिरावट रही। पीएसयू में 0.71%, बैंकिंग में 0.65% और टीईसीके में 0.50% की कमजोरी रही। दूसरी ओर, एफएमसीजी में 0.44% और आईटी में 0.27% की मजबूती रही। धातु में 0.04% की हल्की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2013)
Add comment