कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 7 अंक यानी 0.04% की बढ़त के साथ 19,643 पर बंद हुआ। निफ्टी 3 अंक यानी 0.06% की हल्की बढ़त के साथ 5943 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.10% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.17% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की बढ़त रही। आज के कारोबार में तेल-गैस और रियल्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स 19,742 पर और निफ्टी 5971 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। शुरुआती कारोबार में बाजार में मजबूती पर कारोबार होता रहा, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती कम होती चली गयी। यूरोपीय बाजारों से स्पष्ट संकेत न मिलने की वजह से बाजार लाल निशान पर चला गया। इस दौरान सेंसेक्स 19,620 पर और निफ्टी 5938 पर दिन के निचले स्तरों पर रहे। इसके बाद लाल निशान पर ही ऊपर-नीचे कारोबार होता रहा। हालाँकि इसके बाद बाजार हरे निशान पर लौटने पर कामयाब रहा। इस दौरान बाजार में मजबूती बढ़ी। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार बढ़त गवाँ कर दोबारा लाल निशान पर फिसल गया। इस तरह कारोबार के अंत तक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में अपने निम्म स्तरों से सँभल कर बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से तेल-गैस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.70% की मजबूती रही। रियल्टी में 0.77%, आईटी में 0.60% और टीईसीके में 0.29% की बढ़त रही। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को 1.37% का घाटा पहुँचा। धातु में 0.61%, कैपिटल गुड्स-एफएमसीजी में 0.47% और 0.47%, बैंकिंग में 0.38%, पावर में 0.35%, ऑटो में 0.27% की गिरावट रही। पीएसयू में 0.18% और हेल्थकेयर में 0.17% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2013)
Add comment