गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में बॉड की खरीद की कमी संबंधी फैसले से बाजार पर दबाव पड़ा। निराशाजनक साप्ताहिक रोजगार आँकड़ों की वजह से भी बाजार में अस्थिरता रही। घरों की बिक्री के आँकड़ों में मजबूती से बाजार को कुछ फायदा नहीं पहुँचा।
कारोबार के अंत में डॉव जोंस 47 अंक यानी 0.34% की गिरावट के साथ 13,881 पर रहा। नैस्डैक 33 अंक यानी 1.04% की गिरावट के साथ 3131 पर और एसएंडपी 500 सूचकांक 10 अंक यानी 0.63% की कमजोरी के साथ 1502 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude OIl) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का मार्च वायदा भाव 0.42 डॉलर बढ़ कर 93.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मार्च फ्यूचर 2.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,581 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)
Add comment