शेयर मंथन में खोजें

एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों के शेयर चढ़े

नये बैंकिंग लाइसेंस के नये दिशा-निर्देश जारी होने की खबर के बाद से शेयर बाजार में आज एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों के शेयरों में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.25 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services) 4.64% की तेजी के साथ 208.40 रुपये पर है एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) 4.96% की बढ़त के साथ 85.70 रुपये पर है। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.71%,  बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.22%, आईएफसीआई (IFCI) में 2.25%, आईडीएफसी (IDFC) में 1.60% और रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) में 1.36% की तेजी है।
आरबीआई (RBI) ने नये बैंकिंग लाइसेंस के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। नये नियमों के तहत सभी निजी और सरकारी कंपनियाँ, कॉरपोरेट ग्रुप और एनबीएफसी बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं। 1 जुलाई 2013 तक बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। लाइसेंस लेने वाली कंपनी को कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कंपनी के पास 500 करोड़ रुपये की पूँजी हो। पहले पाँच वर्षों की अवधि के लिए विदेशी हिस्सेदारी 49% से अधिक कर दी है। इसमें कम से कम 50% स्वतंत्र निदेशक होंगे आदि। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"