कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 15 अंक यानी 0.08% की बढ़त के साथ 19,332 पर बंद हुआ। निफ्टी 4 अंक यानी 0.08% की हल्की बढ़त के साथ 5855 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.74% की कमजोरी रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.20% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की गिरावट रही। आज के कारोबार में आईटी और टीईसीके क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कारोबार के पहले घंटे में ही बाजार बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर चला गया। हालाँकि जल्दी ही यह हरे निशान पर वापस लौटा। इसके बाद बाजार में मजबूती पर एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बावजूद बाजार पर फिसल कर लाल निशान पर चला गया। इस दौरान बाजार की गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स 19,238 पर और निफ्टी 5825 पर दिन के निचले स्तरों तक लुढ़क गये। दोपहर बाद के कारोबार में बाजार दोबारा हरे निशान पर लौटने में कामयाब हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 19,411 और निफ्टी 5878 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की मजबूती घटती चली गयी। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सुस्ती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आईटी को सबसे ज्यादा 1.86% का फायदा पहुँचा। टीईसीके में 1.28% और ऑटो में 0.78% की मजबूती रही। हेल्थकेयर में 0.02% की मामूली बढ़त रही। दूसरी ओर, रियल्टी को सबसे ज्यादा 2.39% का घाटा पहुँचा। कैपिटल गुड्स में 1.68%, धातु में 1.08% तेल-गैस में 1.05% और पीएसयू में 1.04% की गिरावट रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.32%, एफएमसीजी में 0.31% और बैंकिंग में 0.26% की कमजोरी रही। पावर में 0.06% की हल्की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)
Add comment