रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : रक्षा मंत्रालय ने कंपनी के गैस ब्लॉक्स को मंजूरी दे दी है।
कंपनी के केजी-डी6 और एनईसी-26 ब्लॉक पर लगी रोक को हटा लिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:05 बजे 0.93% की बढ़त के साथ यह 851.55 रुपये पर है।
ओएनजीसी (ONGC) : कंपनी मैंगलोर में जल्दी ही 3.0 एमटीपीए गैस टर्मिनल की स्थापना करने वाली है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:05 बजे 0.72% की बढ़त के साथ 326.75 रुपये पर है।
श्रेई समूह (Srei Group) : बैंकिंग क्षेत्र में कदम रखने जा रही है, इसके लिए वह बैंकिंग लाइसेंस हासिल करने की योजना बना रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:06 बजे 0.41% की कमजोरी के साथ 36.35 रुपये पर है।
आज इन कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2013)
Add comment